Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखण्डपंपों में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश

पंपों में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश

बागेश्वर। पूर्ति विभाग ने कांडा मार्ग के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। डीजल और पेट्रोल की जांच की गई। जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) मनोज कुमार बर्मन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएसओ ने पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता की जांच को सही पाया। उन्होंने पंपों में फायर, लाइसेंस, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट, शौचालय और हवा आदि सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। कहा कि अगर किसी पंप में पेट्रोल और डीजल में मिलावट पाई गई तो पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहां पर पूर्ति निरीक्षक जीबी पांडेय, रवींद्र बिष्ट, परिवंद नेगी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments