Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डयुवा पीढ़ी को सही राह दिखाने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण

युवा पीढ़ी को सही राह दिखाने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण

सामाजिक संगठन लोक पंचायत के तत्वावधान में जीवनगढ़ में जौनसार-बावर के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित किया गया। सामाजिक हित के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर आगे की रूपरेखा बनाई गई। वक्ताओं ने कहा समाज की युवा पीढ़ी को सही राह दिखाने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनके अनुभव का लाभ समाज के हित एवं कल्याण में मददगार रहेगा। सम्मेलन में क्षेत्र के विकास एवं सामाजिक व्यवस्था बनाने को गहनता से विचार-मंथन हुआ। वक्ताओं ने पहाड़ के ग्रामीण इलाकों से हो रहे पलायन, जौनसार में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम, स्वरोजगार को बढ़ावा देना, जौनसार से बाहर के लोगों को लीज पर दी जा रही जमीन को बेचने से रोकने और जनजाति समाज के हित एवं अधिकारों की सुरक्षा संबंधी विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा लोक पंचायत ने पिछले छह वर्षों में सामाजिक हित के कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, पूर्व एडीजी भारतीय तटरक्षक बल केआर नौटियाल, पूर्व आईएएस अधिकारी खुशीराम अग्रवाल, पूर्व आईजी अनंतराम चौहान, कार्यक्रम संयोजक कांशीराम जोशी, गोपाल सिंह राणा, चंदराम राजगुरु, श्रीचंद शर्मा समेत क्षेत्र के कई वरिष्ठ जनों ने बिंदुवार अपने सुझाव और अनुभव साझा किए। लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान, पूर्व सूचना अधिकारी विधानसभा भारत चौहान, पूर्व आईएफएस अधिकारी प्रताप सिंह पंवार, पूर्व आईजी कोस्ट गार्ड के परम नौटियाल, जवाहर सिंह तोमर, मदन सिंह, धन सिंह तोमर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
युवा जोश और बुजुर्गों का अनुभव साथ हो तो कुछ भी संभव
युवा जोश और बुजुर्गों का अनुभव साथ हो तो कुछ भी असंभव नहीं। जौनसार बावर क्षेत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी इसी सोच को आधार बनाकर जनजाति क्षेत्र में नई क्रांति करने की योजना बना रहे हैं। युवा पीढ़ी को सही राह दिखाएंगे और अपने अनुभव का लाभ पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को दिलाएंगे। इसको लेकर सम्मेलन में गंभीरता से मंथन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments