Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डसिटी कॉन्वेंट स्कूल के सुखसहज हेड ब्वॉय और अंजू चुने गई हेड...

सिटी कॉन्वेंट स्कूल के सुखसहज हेड ब्वॉय और अंजू चुने गई हेड गर्ल

खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन करने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सुखसहज सिंह हेड ब्वॉय और अंजू महर हेड गर्ल चुनी गईं। विद्यालय प्रबंधन कमेटी की ओर से शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को दायित्व सौंपे गए। इसमें हर्ष सिंह-अनुष्का भट्ट को एकेडमिक कैप्टन, हिमांशु धामी-मनीषा चंद स्पोर्ट्स कैप्टन, सतीश जोशी-हिमानी उपाध्याय कल्चरल कैप्टन, बलवंत सिंह, कैलाश सिंह-कंचन बिष्ट, कुमकुम डिसिप्लिन कैप्टन, मोहित मेहता-वंदना बसेड़ा एनसीसी कैप्टन और अन्य बच्चों को कम्युनिटी सर्विसेज, हाउस कैप्टन, साहित्यिक गतिविधियों समेत विभिन्न पदों के विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय ने उन्हें बधाई दी। अफजल सिद्दीकी ने संचालन किया। समापन उपप्रधानाचार्य पांडे ने राष्ट्रगान के साथ किया। इससे पूर्व विद्यालय के संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय, प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य रूपक पांडे, उपप्रधानाचार्य कैलाश पांडे, प्रशासनिक अधिकारी राजेश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments