Thursday, January 9, 2025
Homeउत्तराखण्डधनतेरसः शाम को खरीदारी का मुहूर्त शुरू होते ही उमड़ी खरीदारों की...

धनतेरसः शाम को खरीदारी का मुहूर्त शुरू होते ही उमड़ी खरीदारों की भीड़

हल्द्वानी। शनिवार शाम चार बजकर तैंतीस मिनट पर जैसे ही धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त शुरू हुआ बाजार में एकाएक भीड़ बढ़ गई। इससे पहले दिनभर कारोबारी ग्राहकों की राह देखते रहे। आज पूरे दिन धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त होने से बाजार में खूब धन वर्षा होने की उम्मीद है। धनतेरस पर खरीदारी मुहूर्त शुरू होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 25 से 30 फीसदी की क्रिी हुई। कारोबारियों के मुताबिक पहले से वाहन बुक कराए लोग मुहूर्त शुरू होते ही खरीदारी के लिए पहुंचे। शाम होते-होते बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कपड़ा, फुटवियर, सर्राफा, बाइक, कार समेत हर तरह की दुकानों और शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। त्योहार के लिए सजे बाजार में खरीदारों के पहुंचने से कारोबारियों के चेहरे चमक उठे। धनतेरस मुख्य रूप से कार, बाइक और बर्तनों की बिक्री के लिए बहुत अहम माना जाता है।
शाम को सभी चीजों की शुरू हो गई थी बिक्री
धनतेरस का मुहूर्त शुरू होते ही बाइक और कार शोरूमों पर खासा भीड़ दिखाई दी। बाइक विक्रेताओं के मुताबिक करीब 25-30 प्रतिशत की बिक्री शनिवार को हुई और खरीददारों को वाहनों की डिलीवरी दी गई। कार विक्रेताओं का भी यही कहना है कि करीब 25 प्रतिशत तक कारों की डिलीवरी ग्राहकों को शनिवार के दिन दी गई है। इसके अलावा बर्तन व्यापार में भी करीब 30 प्रतिशत की बिक्री होने की बात कारोबारियों ने कही है।
आज बाजार पर रहेगा खरीदारों का कब्जा, खूब धन बरसने की उम्मीद
दो साल कोविड काल रहने की वजह से व्यापार ठप पड़ गया था। बड़ी संख्या में व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। कई व्यापारियों को तो दुकान में रखे सामान से भी हाथ धोना पड़ा था। इस बार रविवार को पूरे दिन धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त होने से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। बाजारों में एक हफ्ता पहले से ही चल रही लोगों की भीड़भाड़ व्यापारियों की उम्मीदों को साकार करती दिखाई दे रही है। वर्ष 2019 में हुए 227 करोड़ रुपये और साल 2021 में हुए 257 करोड़ रुपये के व्यापार को पार करने की उम्मीदें व्यापारियों की ओर से लगाई जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments