सितारगंज/शक्तिफार्म। क्षेत्र में दीपावली पर्व के मौके पर नगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पटाखों का बाजार लगा है। बाजार में खरीदारों की भीड़ है। मुख्य बाजार में भी ज्वैलर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, कपड़ा और मिठाई की दुकानों पर रविवार को भीड़ रही। राइंका मैदान में लगे पटाखा बाजार में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इधर, शक्तिफार्म नगर के सुभाष चौक में गुरुग्राम और टैगोरनगर मार्ग किनारे पटाखों की दुकानें सजाई गई हैं। इसके अलावा नगर में जगह-जगह खील और बताशे, बिजली झालर, सजावट के सामान की दुकानें लगी हैं। इस बार शनिवार और रविवार को दो दिन धनतेरस का त्योहार होने से कारोबारियों को मुनाफा होने की संभावना जताई जा रही है। वाहन विक्रेता और इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता ने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के लुभावने ऑफर की घोषणा कर रखी है। नगर के अतिरिक्त जेलकैंप, पाडागांव, निर्मल नगर और अरविंदनगर में भी पटाखे और सजावटी सामान की दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं।