रुद्रपुर। दीपावली पर्व पर शहर के अंदर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ लगी रही। बाजार के अंदर दोपहिया वाहनों की एंट्री से लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारी वाहनों की एंट्री न होने से शहर के हाईवे का रास्ता साफ रहा। बाजार के अंदर ई-रिक्शों के प्रवेश की खुली छूट होने से दुकानदारों व आने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दीपावली पर्व के दौरान रविवार को अवकाश के चलते सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बाजार के अंदर जमा होने लगी। दुकानों में और बाजार की गलियों में सिर्फ लोगों का हूजूम ही दिखता रहा। वहीं बाजार के अंदर दोपहिया वाहनों के प्रवेश से दुकानदारों सहित कई लोगों का जाम का सामना करना पड़ा। बाजार के अंदर बीचोबीच ठेला लगने से ई-रिक्शों के आवागमन मेें भी बाधा हुई। इससे बार-बार कई जगह पर जाम लगता रहा। पार्किंग स्थलों का लोगों ने बहुत अधिक प्रयोग नहीं किया। शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री न होने से हाईवे की सड़कों का रास्ता साफ था। यातायात पुलिस ने बताया कि यदि कुछ देर में स्थिति सामान्य नहीं होती है तो दोपहिया वाहनों की बाजार के अंदर एंट्री बंद कर दी जाएगी।
दुपहिया वाहनों से डगमगाया बाजार का यातायात
RELATED ARTICLES