Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डशर्मनाक: स्कूल में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने कर डाली अश्लील हरकत

शर्मनाक: स्कूल में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने कर डाली अश्लील हरकत

एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है । जसपुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती है। आरोप है कि बीती 17 अक्तूबर को विद्यालय के अध्यापक राजपाल सिंह निवासी शिवगौरी विहार काशीपुर ने उसकी पुत्री को बहाने से कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। किसी तरह वह शिक्षक के चंगुल से छूटकर बाहर आई। इसके बाद पुत्री ने परिजनों को आपबीती सुनाई। साथ ही कहा कि शिक्षक ने किसी को बताने पर उसे गणित विषय में फेल करने की धमकी दी है। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने तीरथ नगर को जाने वाले मार्ग से शिक्षक राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments