Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डनाबालिग को लेकर पंजाब फरार हुए मां-बेटे

नाबालिग को लेकर पंजाब फरार हुए मां-बेटे

रुद्रपुर। परीक्षा देने के लिए घर से स्कूल को गई नाबालिग को मां-बेटे अपने साथ पंजाब ले गए। पीड़ित परिजनों ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर मां-बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि बृहस्पतिवार सुबह उसकी 14 वर्षीय बहन परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। दोपहर बाद स्कूल की शिक्षिका का युवक के पास फोन आया और उसने कहा कि युवक की बहन आज परीक्षा देने के लिए स्कूल नहीं आई है। युवक ने अपनी बहन की काफी खोजबीन की तो देर शाम पता लगा कि बहन को गीता शर्मा और उसका बेटा रवि शर्मा व देव शर्मा अपने साथ जबरन जीरकपुर, पंजाब ले गए हैं। युवक ने गीता से फोन पर बात की तो उस दौरान उसने कहा कि वह युवक की बहन को दो दिन में वापस रुद्रपुर पहुंचा देगी। युवक ने शनिवार को फिर से फोन किया तो गीता ने उसकी बहन को वापस करने से मना कर दिया। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने गीता और उसके दोनों बेटों के खिलाफ धारा 363 की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की बरामदगी के बाद और धाराएं बढ़ सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments