Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डशेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 287 तो निफ्टी 74 अंक गिरकर हुआ...

शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 287 तो निफ्टी 74 अंक गिरकर हुआ बंद, रुपये में तेजी

दिवाली के अगले दिन सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है। मंगलवार को सेंसेक्स 287.70 अंक टूटकर 59,543.96 अंक पर और निफ्टी 74.40 अंक के नुकसान से 17,656.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 82.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को थम गई। यूरोपीय बाजार के मिले-जुले रुख और एशियाई बाजार में गिरावट के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयर में नुकसान से बाजार नीचे आया।
सेंसेक्स के शेयरों में ये नुकसान में रहे
नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स
इनके के शेयर मजबूती लेकर बंद
दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, डॉ रेड्डीज, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी
एशिया-यूरोप के बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि जापान का निक्की लाभ लेकर बंद हुआ। वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को बढ़त में बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments