हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। नलकूप खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को दिवाली के दिन भी लोगों ने पेयजल संकट झेला। ऐसे में मंगलवार को गुस्साएं स्थानीय लोगों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस हेमंत साहू ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जल्द आपूर्ति बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।