Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डदो दिन की छुट्टी के कारण लड़खड़ाई हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था

दो दिन की छुट्टी के कारण लड़खड़ाई हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था

हल्द्वानी। दो दिन की छुट्टी से हल्द्वानी शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। तीन दिन से सिर्फ एक समय सफाई हो रही है। वह भी 30 प्रतिशत सफाई कर्मी ही सफाई करने पहुंचे। सफाई नहीं होने के कारण शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए। उधर, कूड़ाघरों का कूड़ा भी सड़कों पर फैल रहा रहा। आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार से लगातार छुट्टी के कारण नगर निगम क्षेत्र में सुबह की पाली में ही कूड़ा उठ रहा है। अधिकारियों के छुट्टी में रहने के कारण एक पाली में मात्र 30 प्रतिशत सफाईकर्मी ही आ रहे हैं। इस कारण शहर के मुख्य कूड़ाघर भी साफ नहीं हो पा रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह की पाली में ही सफाई हुई।
एक समय सफाई होने के कारण रामपुर रोड, बरेली रोड, मछली बाजार, एरोड्रम रोड, स्टेडियम के पीछे, नवाबी रोड, नैनीताल रोड पर बने कूड़ाघर कूड़ेे से भरे रहे। इन कूड़ाघरों का कूड़ा लावारिस जानवर फैला रहे हैं। इस कारण ये कूड़ा सड़कों तक पहुंच गया है। उधर ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर ही कूड़ा डाला जा रहा है जबकि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय पूर्व में सड़क किनारे कूड़ा डालने वाले चार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं। छुट्टी के कारण डोर टू डोर कूड़ा गाड़ियां भी कूड़ा उठाने नहीं आ रही है। इस कारण लोग अपना कूड़ा खाली प्लाटों और सड़क किनारे डालने को मजबूर हो रहे हैं। बुधवार को भी अवकाश होने के कारण एक ही पाली में सफाई होगी। बता दें कि बृहस्पतिवार से पहले नगर निगम में रहने वाले लोगों को कूड़े से निजात मिलना मुश्किल ही है। सफाई निरीक्षक छुट्टी पर हैं। इस कारण सफाई की मानीटरिंग नहीं हो पा रही है। बुधवार से वह खुद सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – डा. मनोज कांडपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments