Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डकाम नहीं मिला तो तोड़ दिए दुकानों के ताले

काम नहीं मिला तो तोड़ दिए दुकानों के ताले

कोतवाली पुलिस से छोटी दिवाली की रात को दुकानों के ताले टूटने की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी के आरोप में नेपाली युवक को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विकास रोहिल्ला निवासी पुरबिया लाइन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनकी नगर पालिका विकासनगर रोड स्थित जनरल स्टोर के ताले तोड़कर गल्ले में रखी 550 की नकदी, काले रंग का बैग, चांदी का सिक्का और एटीएम चुरा लिया है। चौकी प्रभारी बाजार किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बुधवार को पुलिस टीम ने धनवंतरी चौक कैनाल रोड से आरोपी अनिल चौधरी (30) निवासी ग्राम गुरु दयालपुर थाना खजुरा जिला बांके नेपाल गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। करीब 13 दिन पूर्व देहरादून आया था। काम नहीं मिलने पर विकासनगर पहुंच गया। यहां भी दिनभर भटकने पर कही भी काम नहीं मिला। पैसे खत्म होने पर उसने छोटी दिवाली के दिन तीन अन्य दुकानों के ताले तोड़े, लेकिन कैश नहीं मिला। फिर उसने परचून की दुकान का ताला तोड़ा। जहां से 550 रुपये, बैग, चांदी का सिक्का और एटीएम चुरा लिया। सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments