काशीपुर। रेलवे सुरक्षा बल के पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद ने काशीपुर पहुंचकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक, मालखाने, शस्त्रागार की व्यवस्थाओं को भी परखा। आईजी ने लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
काशीपुर आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे तारिक अहमद ने थाने के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड का रख-रखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। आईजी ने पोस्ट की बैरक की व्यवस्था को भी देखा। स्टाफ के सुरक्षा सम्मेलन में वह पुलिस कर्मियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। उन्होंने समस्याओं को नोट कराकर उनके समाधान के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। आईजी ने लंबित विवेचनाओं को तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही रेल अपराध से जुड़े अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी। वहा इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे व आरपीएफ काशीपुर प्रभारी निरीक्षक रणदीप सिंह मौजूद रहे।
आईजी ने किया आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षणए कर्मियों की समस्याएं सुनीं
RELATED ARTICLES