Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा और पति घायल

सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा और पति घायल

काशीपुर। सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। हादसे में उसका पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की शुक्रवार देर रात की है। हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग के लिए ग्रामीणों ने महुआखेड़ागंज चौराहे पर जाम लगाया। इससे मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। जनपद मुरादाबाद थाना अलीगंज के ग्राम बुढ़ानपुर निवासी नरेश कुमार की पुत्री अंशु का विवाह कुंडेश्वरी के ग्राम पच्चावाला भट्टा कॉलोनी में हुआ है। नरेश अपनी पत्नी गीता देवी और पुत्र विकास को साथ लेकर पुत्री से मिलने के लिए कुंडेश्वरी जा रहा था। पैगा चौकी क्षेत्र में गुरुद्वारे के सामने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर वे आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान एक डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य लोग भी चोटिल हो गए। हादसे के करीब पंद्रह मिनट बाद पैगा चौकी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने घायल नरेश व उसके पुत्र विकास को अस्पताल पहुंचाया। उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के दो बेटे गौरव व विकास तथा दो बेटियां अंशु और खुशबू हैं।
शनिवार की शाम आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक परिवार को मुआवजे की मांग के लिए ग्रामीणों ने पैगा चौकी के सामने मृतका का शव सड़क पर रख दिया। उन्होंने महुआखेड़ागंज चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आड़े तिरछे खड़े कर जाम लगा दिया। जाम लगने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि यूपी में हादसे के तत्काल बाद पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दे दी जाती है लेकिन यहां इस मुद्दे पर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हैं। ग्रामीणों ने हादसे के जिम्मेदार खनन वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की। सूचना पर एसपी अभय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह, एसआई राकेश राय, प्रदीप भट्ट समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम लगा रहे लोगों को समझाया। तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि हादसे की मजिस्टीरियल जांच कराई जाएगी जिसके आधार पर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी अभय प्रताप के समझाने पर करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस मामले में मृतका के देवर दिनेश कुमार ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments