Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखण्डनशे में धुत युवकों के दो गुट भिड़े, एक युवक गंभीर घायल,...

नशे में धुत युवकों के दो गुट भिड़े, एक युवक गंभीर घायल, एक कार को क्षतिग्रस्त किया।

लालकुआं (नैनीताल)। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नशे में युवकों के दो गुट भिड़ गए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने ढाबे के बाहर खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक कार में कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहां गुजर रहे बाइक सवार युवकों से उनकी बहस हो गई और कार सवार युवकों ने बाइक सवार को लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक कार छोड़कर भाग गया। आक्रोशित लोगों ने कार पर पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी जिसमें बिंदुखत्ता निवासी युवकों ने नर्सरी क्षेत्र के दो युवकों के खिलाफ, जबकि नर्सरी क्षेत्र के युवक ने बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ के करीब छह युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments