सितारगंज। उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के एमडी उदयराज सिंह ने कहा कि पखवाड़ा भर के भीतर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू किया जाना है। उन्होंने मिल अफसरों और कार्यदायी कंपनी के अफसरों को नियत तिथि तक अधूरे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि मिल में बॉयलर पूजन कर दिया गया है। पूजन के 15 दिनों के भीतर मिल में पेराई भी शुरू की जानी है लेकिन मिल की मरम्मत का कार्य अभी भी अधूरा है। उन्होंने मिल के अधूरे कार्य को 10 दिन के भीतर पूर्ण करने को कहा। कहा कि 16 व 17 नवंबर को वह मिल का पुन: निरीक्षण करेंगे।
शनिवार को उत्तराखंड शुगर फैडरेशन के एमडी उदयराज ने दि किसान सहकारी चीनी मिल में किए गए मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों मरम्मत व मिल चालू करने की स्थिति की जानकारी ली। मरम्मत के कार्य अधूरे मिलने पर एमडी ने आउटसोर्स कार्यदायी कंपनी आईसीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और अफसरों के समक्ष नाराजगी जताई। उन्होंने आईसीसीपीएल के एमडी अनिल तंवर को सामान की सप्लाई, मैन पावर आदि कार्यों को लेकर निर्देश भी दिए। कार्यदायी कंपनी अधिकारियों ने बैठक में बताया कि मरम्मत का कार्य 88 प्रतिशत पूरा हो गया है। मिल के प्रबंधक राजीव लोचन शर्मा ने बताया कि मिल गेट समेत 29 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जहां 15 नवंबर तक कांटे स्थापित हो जाएंगे। मिल गेट पर टोकन सिस्टम हटाकर कार्ड सिस्टम चालू कर दिया है ताकि चोरी रोकी जा सके और दो बार भुगतान न हो। उन्होंने बताया कि इस बार 30 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। मिल रोजाना 25 हजार क्विंटल की पूरी क्षमता के साथ पेराई करेगी। इस बार मिल में चीनी की रिकवरी दर को भी करीब दस फीसदी तक करने का प्रयास किया जाएगा। वहां उत्तराखंड शुगर्स के प्रबंधक विजय पांडे, सलाहकार एचएस गंगवार, आशीष त्रिवेदी, देवेंद्र श्रीवास्तव, मनोरथ भट्ट, आईसीसीपीएल के एमडी अनिल तॅवर, एसके रस्तोगी, राकेश चौहान, एनपी सिंह आदि थे।
एमडी ने सुरक्षा उपकरणों की ली जानकारी
सितारगंज। उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के एमडी उदयराज सिंह ने चीनी मिल में सुरक्षा के बदइंतजाम की वजह से आए दिन श्रमिकों के घायल होने और एक श्रमिक करी मौत के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने आउटसोर्स एजेंसी से सुरक्षा उपकरणों की जानकारी ली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक श्रमिक के काम करने के दौरान हेलमेट व सेफ्टी बेल्ट लगाना जरूरी किया जाए ताकि हादसे से बचा जा सके।
किच्छा चीनी मिल के शीरा गायब होने की चल रही जांच : सिंह
सितारगंज। उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के एमडी उदयराज सिंह ने बताया कि सितारगंज चीनी मिल परिसर में रखे किच्छा चीनी मिल के 8200 क्विंटल शीरा के गायब होने की जांच चल रही है। आबकारी विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पर कार्रवाई होगी। बताया कि शीरे की देखरेख की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शीरा गायब होने, लीकेज या फिर लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य का गन्ना पेराई सत्र सात दिसंबर से होगा शुरू : गन्ना आयुक्त
काशीपुर। हरिद्वार की एक निजी चीनी मिल में सात दिसंबर से और दो निजी चीनी मिलों में 10 दिसंबर से पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। 15 दिसंबर से राज्य की पांचों सरकारी व सहकारी चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हो रहा है। गन्ना आयुक्त एचडी पांडे ने बताया कि राज्य की चीनी मिलों का पेराई सत्र 2022-23 का पेराई सत्र सात दिसंबर से शुरू हो रहा है। सात दिसंबर को हरिद्वार की निजी चीनी मिल लक्सर का पेराई सत्र शुरू हो रहा है। बाकी दोनों निजी चीनी मिलें भी 10 दिसंबर तक पेराई शुरू कर देंगी। पांडे ने बताया कि सरकार की गन्ना पेराई सत्र 2022-23 चलाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सितारगंज चीनी मिल को पीपी मोड पर उसी कंपनी को दिया जा रहा है जिसने पिछले पेराई सत्र में इसे चलाया है। सभी चीनी मिलों के गन्ना खरीद केंद्र स्थापित करना भी सुनिश्चित हो गया है। सभी चीनी मिलों के जिला ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व देहरादून स्थित गन्ना खरीद केंद्रों के स्थान भी गन्ना किसानों के सुझाव पर तय किए जा चुके हैं।
पांडे ने बताया कि 10 दिसंबर तक राज्य की तीनों
निजी चीनी मिलें और 15 दिसंबर तक पांचों सरकारी व सहकारी चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई हैं। सरकारी व सहकारी चीनी मिलों का फिटनेस कार्य अंतिम चरण में है। गन्ना आयुक्त के जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि राज्य की सभी आठ चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू होने की तैयारी में है। हरिद्वार की निजी चीनी मिल लक्सर का गन्ना पेराई सत्र 2022-23 सात दिसंबर से शुरू हो रहा है। निजी चीनी मिल इकबालपुर और लिब्बरहेडी का पेराई सत्र 10 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य की दोनों सरकारी चीनी मिल किच्छा व डोईवाला (देहरादून) और सहकारी चीनी मिल नादेही, बाजपुर और सितारगंज 15 दिसंबर तक चल जाएंगी।
सितारगंज चीनी मिल में 20 तक शुरू होगी पेराई
RELATED ARTICLES