Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डसुनील राठी के बाद प्रवीण वाल्मीकि भी हरिद्वार जेल में शिफ्ट, गिरोहबंदी...

सुनील राठी के बाद प्रवीण वाल्मीकि भी हरिद्वार जेल में शिफ्ट, गिरोहबंदी की आशंका से पुलिस अलर्ट

हरिद्वार जिला एक बार फिर संवेदनशील हो गई है। हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी के बाद अब उसके शागिर्द प्रवीण वाल्मीकि को भी चमोली जेल से यहां शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि राठी का सहयोगी माना जा रहा यशपाल तोमर पहले से ही इस जेल में बंद है। ऐसे में पुलिस को गिरोहबंदी की आशंका सताने लगी है। साथ ही आने वाले समय में गैंगवार की आशंका से पुलिस और सीआईयू अलर्ट हो गई है। रुड़की जेल में रहते हुए बदमाश सुनील राठी ने जेलर की हत्या कराई थी। साथ ही जेल से रिहा होने के दौरान बदमाश चीनू पंडित पर भी राठी के इशारे पर हमला हुआ था। इस बड़ी गैंगवार ने प्रदेशभर की पुलिस को हिलाकर रख दिया था। गैंगवार और जेलर की हत्या के अलावा रंगदारी मांगना भी किसी से छिपा नहीं है। करीब चार साल पूर्व तत्कालीन एसएसपी केके वीके ने राठी और उसकी मां राजबाला पर शिकंजा कसा था। इसके बाद वह बागपत और तिहाड़ जेल में शिफ्ट हो गया था।
बागपत जेल में राठी ने पूर्वांचल के बाहुबली मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब चार साल बाद करीब 20 दिन पहले राठी हरिद्वार जेल में शिफ्ट हो गया है। राठी के बाद चमोली जेल में बंद बदमाश प्रवीण वाल्मीकि भी हरिद्वार जेल आ गया है। बदमाश यशपाल तोमर पहले से ही हरिद्वार जेल में है जो कि राठी का सहयोगी बताया जाता है। ऐसे में जिला जेल में बड़े बदमाशों के साथ छोटे बदमाशों की भी भरमार हो चुकी है। माना जा रहा है कि देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद रुड़की निवासी बदमाश चीनू पंडित से राठी की चली आ रही पुरानी अदावत अब एक फिर से नए सिरे से उभरकर सामने आ सकती है। इस आशंका को देखते हुए हरिद्वार की पुलिस, सीआईयू, एलआईयू के साथ ही देहरादून की एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है। जेल में जितने भी बदमाश हैं, उनपर पुलिस की पैनी नजर है। अपराध और अपराधी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। बदमाशों के संपर्क में रहने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है। – अजय सिंह, एसएसपी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments