Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डगांधी पार्क में अभी भी नो एंट्री: कोरोना काल के समय से...

गांधी पार्क में अभी भी नो एंट्री: कोरोना काल के समय से लगा बैन नहीं हटा, लोगों को लौटना पड़ना रहा मायूस

कोरोना काल के समय शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी पार्क में नगर निगम ने सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक लोगों की एंट्री पर रोक लगाई थी। अब कोरोना के मामले बेहद कम हो गए हैं लेकिन पार्क में लगी बंदिश समाप्त नहीं की जा रही है। जिससे उक्त समय में पार्क में आने वाले लोगों को लौटाया जा रहा है। दून में गांधी पार्क ही एक ऐसा स्थान है, जो शहर के बीचोंबीच है। इस पार्क को लोग खूब पसंद भी करते हैं। पार्क के अंदर काफी पेड़ होने के कारण जहां गर्मियों में लोग यहां छांव की तलाश में आते हैं, तो सर्दियों में गुनगुनी घूप का आनंद लेने के लिए।
पार्क के अंदर चिल्ड्रन पार्क भी बना हुआ है। जिसके कारण लोग बड़ी मात्रा में यहां अपने बच्चों को सैर कराने के लिए लाते हैं। वर्तमान में पार्क में सुबह नौ बजे से एक बजे तक लोगों की एंट्री पर बैन है, जिससे पार्क घूमने आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस व्यवस्था से नगर निगम के अधिकांश अधिकारी भी अंजान हैं। पार्क की जिम्मेदारी संभाल रहे जेई प्रकाश रतूड़ी का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में कोरोना काल के दौरान आदेश जारी हुए थे लेकिन अभी तक उन्हें पार्क पूरा समय खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments