Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डफुटबाल : नैनीताल और उत्तरकाशी की टीमें जीतीं

फुटबाल : नैनीताल और उत्तरकाशी की टीमें जीतीं

रुद्रपुर। राज्यस्तरीय ओपन बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार मैच खेले गए। इसमें नैनीताल और उत्तरकाशी की टीम ने बाजी मारी। चौथा मैच ऊधमसिंह नगर व पौड़ी के बीच बराबरी पर छूटा। रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता में बालिका खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। लीग कम नॉकआउट पद्धति के आधार पर पहले मैच में नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में उत्तरकाशी ने चमोली को 7-0 से शिकस्त दी। तीसरे मैच में नैनीताल ने हरिद्वार को 1-0 से हराया। चौथा मैच ऊधमसिंह नगर व पौड़ी की टीम के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीम बराबरी पर रहीं। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उप क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोला, धीरज जोशी, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार, कुंवर राम आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments