Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डसरकारी खाते में दर्ज हो सकती है हरजीत की पत्नी की संपत्ति

सरकारी खाते में दर्ज हो सकती है हरजीत की पत्नी की संपत्ति

सकाशीपुर। महल सिंह हत्याकांड का षड्यंत्र रचने वाले आरोपियों की संपत्ति को प्रशासन कब्जे में ले सकता है। विदेशी नागरिकता होने के कारण आरोपी की पत्नी और बेटे के नाम दर्ज संपत्ति राज्य सरकार में निहित हो सकती है। बाजपुर एसडीएम ने हरजीत के आवास पर उसकी पत्नी के नाम से जेडए एंड एलआर एक्ट की धारा 167 के तहत नोटिस चस्पा कर दिया है। उसके बेटे की संपत्ति अटैच करने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। जुड़का निवासी महल सिंह हत्याकांड में गुलजारपुर निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला और उसके बेटे तनवीर का नाम सामने आने पर पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरजीत की पत्नी जसविंदर कौर धावल कनाडा की नागरिक है। बाजपुर तहसील के ग्राम गुलजारपुर में उसके नाम खाता संख्या 132 रकबा 2.097 हेक्टेअर भूमि है। इसमें से डेढ़ एकड़ भूमि में दो मंजिला निर्माणाधीन आवासीय मकान, गार्डन, कृषि यंत्रों और पशुओं के लिए टिनशेड बना हुआ है।
यह भूमि जसविंदर कौर को उसकी सास भजन कौर से दानपात्र से मिली है। एसडीएम बाजपुर राकेश चंद्र तिवारी ने उसके आवास पर जेडए एंड एलआर एक्ट के तहत चस्पा नोटिस में कहा है कि एक्ट की धारा 154क के मुताबिक कोई भी विदेशी नागरिक राज्य सरकार की लिखित अनुज्ञा के बगैर क्रय, विक्रय या दान के जरिये कोई भी संपत्ति अर्जित नहीं कर सकता है। जसविंदर कौर ने जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में खुद को कनाडा का नागरिक होने के बारे में जानकारी दी है। भारतीय नागरिकता के संबंध में उसने कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में उसने एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर संपत्ति अर्जित की है। नोटिस में कहा गया है कि नियत तिथि 14 नवंबर तक इस मामले में संबंधित पक्ष की ओर से कोई प्रतिवाद नहीं किया जाता है तो संपत्ति राज्य सरकार में निहित कर ली जाएगी। इसके अलावा हरजीत के बेटे तनवीर सिंह के नाम पर भी ग्राम ढकियाकला में 2.164 हेक्टेअर भूमि है। तनवीर की नागरिकता को लेकर भी प्रशासन जांच करने में जुटा है। साथ ही हरजीत के नाम पर 12 एकड़ से अधिक भूमि होना बताई गई है।
एसपी के नेतृत्व में कुंडेश्वरी के गांवों में फ्लैग मार्च
काशीपुर। जुड़का निवासी महल सिंह हत्याकांड के बाद फेसबुक की पोस्टों को लेकर कुंडेश्वरी क्षेत्र के कई गांवों में दहशत का माहौल है। एसपी काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला और संदिग्धों का सत्यापन किया। माहौल बिगाड़ने को लेकर शक के दायरे में आए लोगों से 50-50 हजार के मुचलके भरवाए गए हैं। कुंडेश्वरी के ग्राम जुड़का निवासी महल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों को पनाह देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में कनाडा में रहने वाले हरजीत सिंह उर्फ काला और उसके बेटे तनवीर का नाम भी सामने आया है। तभी से हरजीत उर्फ काला के करीबियों की तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्टों से कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का, मेहतावन, गुलजारपुर और ढकिया गांवों में दहशत का माहौल था।
पुलिस ने काला के 16 करीबियों को चिह्नित कर उनके मोबाइल कब्जे में लेकर सर्विलांस पर लगाए हैं। रविवार को एसपी अभय कुमार सिंह व सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने कई संदिग्धों के घरों की तलाशी और सत्यापन भी किया। उन्होंने हिदायत दी कि बाहर से आने वाले लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दें और किरायेदारों का सत्यापन हर हाल में कराएं। एसपी एपी सिंह ने कहा कि असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक नरेंद्र मेहरा, कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसआई नवीन बुधानी के अलावा रुद्रपुर से भेजी गई पुलिस फोर्स थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments