Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डघांघली की रामलीला में बाल कलाकारों ने मोहा मन

घांघली की रामलीला में बाल कलाकारों ने मोहा मन

बागेश्वर। घांघली की रामलीला में बाल कलाकार राम, लक्ष्मण, सीता समेत 24 पात्रों की भूमिका निभा रहे हैं। घांघली गांव में पिछले 32 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में रामलीला के प्रति लोगों का आकर्षक कम होता जा रहा है। इसलिए घांघली की रामलीला में तालीम से लेकर मंच व्यवस्था तक की जिम्मेदारी निभाने वाले प्रमोद जोशी ने बच्चों को नौ से 14 साल तक के 24 बच्चों को डेढ़ महीने तक तालीम कराई। बच्चों ने भी मन लगाकर तालीम हासिल की और अब रामलीला के मुख्य मंच से पूरी तन्मयता और आत्मविश्वास के साथ अभिनय कर लोगों का मन मोह रहे हैं।
तालीम और मंच व्यवस्थापक प्रमोद जोशी बताते हैं कि बच्चों को अभ्यास कराने में काफी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन उसका प्रतिफल शानदार रहा। रामलीला में राम का पात्र निभा रहे 12 साल के रमेश, लक्ष्मण बने 12 साल के गौरव, सीता बने 11 साल के आयुष पांडेय पहली बार मंच पर अभिनय कर रहे हैं। जोशी ने बताया कि भरत, शत्रुघ्न, राधा-कृष्ण और नौ सखियों के पात्रों का अभिनय भी बच्चे कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments