रुद्रपुर। रुद्रपुर में मंगलवार की देर रात भूकंप के तेज झटकों से अफरातफरी मच गई। कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। रुद्रपुर की इंदिरा कॉलोनी में एक युवती दौड़कर घर से बाहर निकलते समय अचानक दोमंजिले मकान की रेलिंग से नीचे गिर गई जिससे उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए। घायल युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की रात करीब दो बजे जिस समय लोग गहरी नींद में थे अचानक भूकंप के तेज झटकों से नींद खुली। अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोग बदहवास अवस्था में घरों से बाहर निकल आए। रुद्रपुर की ओमैक्स कॉलोनी, मेट्रोपोलिस, एलाइंस कॉलोनी, ईश्वर कॉलोनी, सिंह कॉलोनी, इंदिरा बंगाली कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, रंपुरा, भदईपुरा, आवास-विकास, फुलसुंगा समेत विभिन्न कॉलोनियों में भगदड़ की स्थिति दिखी।
दोबारा भूकंप आने की आशंका के चलते लोग काफी देर तक घर से बाहर ही रहे। लोगों के चेहरों पर भूकंप की दहशत साफ नजर आ रही थी। इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी अनीता (21) भूकंप आने के दौरान घबराकर कमरे से बाहर भागते समय अचानक दूसरी मंजिल की रेलिंग से नीचे आ गिरी जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। अफरातफरी के बीच परिवार के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर सोशल मीडिया पर लोग रात को एक-दूसरे को सलाह देते नजर आए। कुछ लोग कह रहे थे भूकंप के झटके दोबारा आ सकते हैं इसलिए अपने घरों के दरवाजे खुले रखें। कुछ लोग भूकंप आने का कारण प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा बता रहे थे।
सितारगंज और किच्छा में भी महसूस किए गए झटके
सितारगंज/किच्छा/खटीमा। सितारगंज में भी मंगलवार रात 1:57 बजे लगभग दस सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। किच्छा की बलवंत कॉलोनी समेत कई जगह भूकंप से भयभीत कई लोग घरों में बिस्तर छोड़कर बाहर निकल आए। करीब आधा घंटे तक लोग सड़कों पर रहने के बाद फिर अपने घरों में जा घुसे। हालांकि, भूकंप से क्षेत्र में किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इधर खटीमा में भी देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई जगहों पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने अपने मित्रों व रिश्तेदारों को फोन कर उनका हाल जाना। भूकंप से लोगों में इतनी दहशत हो गई कई लोग काफी देर तक घरों में नहीं गए। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भूकंप से क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
भूकंप के झटकों से थर्राया रुद्रपुर, दोमंजिले से गिरी युवती
RELATED ARTICLES