Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डफर्जी डिग्रियां बनाने वाला गैंग पकड़ा, दो युवक हिरासत में, फिर विवादों...

फर्जी डिग्रियां बनाने वाला गैंग पकड़ा, दो युवक हिरासत में, फिर विवादों में घिरी मेट्रोपोलिस कॉलोनी

शहर की मेट्रोपोलिस कॉलोनी में बृहस्पतिवार की देर शाम को पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान एक फ्लैट में किराये पर रह रहे दो युवकों को विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बना रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक अन्य को पूछताछ के लिए उठाया है। उनके पास से एक प्रिंटिंग मशीन भी मिली है। देर रात तक युवकों से पूछताछ जारी थी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और पीएसी ने देर शाम को शहर की मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान कॉलोनी के सभी गेट बंद कर दिए गए। कॉलोनी से बाहर निकल रहे वाहनों की भी सघन जांच की गई। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने फ्लैट के मालिकों व किरायेदारों के विभिन्न दस्तावेजों की जांच की।
इस दौरान एक फ्लैट में दो युवक संदिग्ध रूप से मिले। उन्हें अपने मकान मालिक का नाम तक नहीं मालूम था। उनके कमरे की तलाशी लेने पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और विलियम मनिपाल यूनिवर्सिटी की कई फर्जी डिग्रियां मिलीं। कमरे में एक प्रिटिंग मशीन भी रखी हुई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए उठाया। कमरे से बरामद प्रिंटिंग मशीन को भी कब्जे में लिया गया है। हिरासत में लिया गया एक युवक देहरादून और दूसरा बनबसा (चंपावत) का बताया जा रहा है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फ्लैट में फर्जी डिग्री बनाने का इनपुट मिला था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इनका संपर्क फर्जी डिग्री बनाने वाले किसी बड़े गिरोह से होने की आशंका है। इसकी जांच चल रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
फिर विवादों में घिरी मेट्रोपोलिस कॉलोनी
शहर की मेट्रोपोलिस कॉलोनी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। बृहस्पतिवार रात सत्यापन अभियान के दौरान यहां किराये पर रहे दो युवक विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बनाते हुए मिले। इससे पूर्व मेट्रोपोलिस कॉलोनी में दीपावली पर्व पर पटाखे फोड़ने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले भी कुछ संभ्रांत लोग इस कॉलोनी में जुआ खेले जाने, खुलेआम शराब का सेवन कर मारपीट व अन्य अनैतिक कार्यों की शिकायतें पुलिस से कर चुके हैं। कॉलोनी में रह रहे बाहरी राज्यों के युवाओं पर पुलिस की खास नजर है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हाल ही में हुए आपराधिक मामलों का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार देर शाम को सत्यापन अभियान चलाया। एसएसपी ने बताया कि कॉलोनी में अकेले रह रहे युवाओं और अन्य बाहरी राज्यों के लोगों का सत्यापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments