हल्द्वानी। देवलचौड़ चौराहे पर बृहस्पतिवार की शाम बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इसी समय हल्द्वानी की ओर जा रही एंबुलेंस बस से टकरा गई ओर एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। इसके बाद रामपुर रोड पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टीपीनगर चौकी पुलिस ने किसी तरह से एंबुलेंस को हटवाया और यातायात सुचारु कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के अनुसार देवलचौड़ चौराहे पर हल्द्वानी की ओर जा रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इसी समय पीछे से जा रही एंबुलेंस बस से टकरा गई और एंबुलेंस के पीछे भी वाहन अधिक होने के कारण जाम लग गया। बताया गया कि बसें निजी कंपनी की थीं। बस से एंबुलेंस के टकराने पर अफरातफरी मच गई। काफी देर तक एंबुलेंस को नहीं हटाए जाने से वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान वाहन चालक और राहगीर भी परेशान हो गए। सूचना पर टीपीनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर बस के मालिक मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने एंबुलेंस स्वामी को हर्जाना देनी की बात कही। इसके बाद मौके पर ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई। इधर हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को महिलाओं ने वाहन रैली निकाली जिस वजह से रामपुर रोड पर दोपहर के बाद काफी लंबा जाम लग गया। इस जाम में भी एक एंबुलेंस फंस गई थी जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने निकलवाया।
बस चालक ने लगाए ब्रेक, एंबुलेंस टकराई
RELATED ARTICLES