काशीपुर। परिवहन निगम में काशीपुर डिपो के चालक, परिचालक और वर्कशॉप कर्मचारी ड्रेस पहनने के प्रति लापरवाह हैं। इस मद में तीन हजार रुपये की राशि मिलने के बाद कई कर्मियों ने अपनी ड्रेस नहीं सिलाई है। एआरएम ने ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले 14 चालकों और परिचालकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया है। परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से अगस्त के वेतन के साथ ही चालकों व परिचालकों को वर्दी के लिए तीन-तीन हजार रुपये की राशि दी गई थी। राशि मिलने के कई दिन बाद तक कर्मियों ने ड्रेस नहीं सिलवाई। निगम के जीएम दीपक जैन ने 15 अगस्त से ड्रेस अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए थे। ड्रेस न पहनने वाले कर्मियों के वेतन से 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काटे जाने की बात कही गई थी। ढाई माह बाद भी काशीपुर डिपो में आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है। एक परिचालक ने टोकने पर निगम प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए। प्रभारी एआरएम विजय तिवारी ने वर्दी न पहनने वाले परिचालकों संदीप कुमार, महेश राम, नपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, जसराम, रवि कुमार, सुभाष कश्यप, प्रगट सिंह, अनिल कुमार के अलावा चालक भूपेंद्र सिंह, मनछिन्दर सिंह व सुखचेन सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में ड्रेस की लिए दी गई धनराशि का दुरुपयोग करने की बात कही है। भविष्य में ड्रेस न पहनने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
काशीपुर डिपो के 14 चालकों, परिचालकों को दिए नोटिस
RELATED ARTICLES