Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअवैध तरीके से बन रहे मकान का काम रुकवाया

अवैध तरीके से बन रहे मकान का काम रुकवाया

एसडीएम और एचआरडीए की टीम ने नियमों के विपरीत किया जा रहे मकान का निर्माण रुकवा दिया। इसके अलावा एसडीएम के निर्देेश पर एक सड़क का काम भी रुकवा दिया गया है। भगवानपुर नगर पंचायत के ग्राम मक्खनपुर के पास एक ग्रामीण मकान का निर्माण कर रहा था। किसी व्यक्ति ने शिकायत एसडीएम और एचआरडीए के अधिकारियों से कर दी। इसके बाद शुक्रवार को एसडीएम वैभव गुप्ता व एचआरडीए की टीम ने पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच की। जांच के दौरान मिला कि मकान का निर्माण कार्य नियमों के विपरीत किया जा रहा था। इस कारण अधिकारियों ने मकान स्वामी का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि जब तक निर्माण करने के लिए पूरे कागजात तैयार नहीं कराए जाते हैं, निर्माण शुरू नहीं किया जाएगा।
उधर, कस्बे में एक कॉलोनी की सड़क का निर्माण किया जा रहा था। किसी व्यक्ति ने ठेकेदारों पर गलत तरीके से निर्माण करने की शिकायत एसडीएम से की थी। शिकायत पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने कर्मचारियों को मौके पर भेजकर निर्माण रुकवा दिया। एसडीएम ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों और नगर पंचायत के अधिकारियों को बुलाकर वार्ता कर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments