साले ने बाइक की किश्त जमा नहीं की तो बैंक एजेंटों ने उसके जीजा के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि सोने की अंगूठी भी छीनकर ले गए। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। झबरेड़ा के कुलदीप सिंह का रुड़की स्थित जादूगर रोड पर कार्यालय है। शुक्रवार को वह कार्यालय पर बैठे थे। तभी कुछ लोग आए और खुद को बैंक एजेंट बताया। बताया कि उनके साले ने किश्तों पर बाइक ले रखी है, लेकिन अभी तक किश्त जमा नहीं की है। इस पर उन्होंने किश्त की रकम देने की बात कही। उक्त लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त लोग सोने की अंगूठी छीनकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।
साले ने नहीं दी किश्त, एजेंटों ने जीजा से की मारपीट
RELATED ARTICLES