सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। ताकुला ब्लॉक में तीन दिनी ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ सोमनाथ स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता की 600 मीटर दौड़ में हिमांशु और आरती ने प्रथम स्थान हासिल कर बाजी मारी। छात्रों की अंडर-14 वर्ग की 60 मीटर दौड़ मे अरविंद सिंह भंडारी प्रथम, अनिल चंद्र आर्या द्वितीय और विनय रावत तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में दिव्या शर्मा, अंजलि बोरा, प्रणति भाकुनी ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाया। 600 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में हिमांशु बोरा, प्रिंस रौतेला, विनय रावत और छात्रा वर्ग में आरती आर्या, गीतांजली जोशी, दिव्या टम्टा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। लंबी कूद में अरविंद सिंह भंडारी, अनिल चंद्र आर्या, शिवम गुसाई ने छात्र वर्ग में और छात्रा वर्ग में भूमिका खर्कवाल, अंजलि बोरा, महक भोजक क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
गोला फेंक के छात्र वर्ग में हिमांशु बोरा, कार्तिक गोसाई, नितिन लाल टम्टा और छात्रा वर्ग में भूमिका खर्कवाल, अंजलि आर्या, विनिता बोरा ने अपने-अपने वर्गों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। शुक्रवार को ताकुला में आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने किया। संचालन हुकुम सिंह, ललित भाकुनी, मनीष पांडे ने किया। वहां पर बीईओ विनय कुमार, क्षेत्रीय खेल एवं कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार, समन्वयक प्रमोद कुमार, हरीश सिंह भंडारी, गोपाल भोज, डिंपल जोशी आदि थीं।
भूपेंद्र, गणेश, पायल, सुनीता, अजय, रश्मि अव्वल
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। अंडर- 14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ में भूपेंद्र रावत, अंडर- 17 के 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में गणेश सिंह, बालिका वर्ग में पायल ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर- 21 के 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में भूपेंद्र सिंह, बालिका वर्ग में सुनीता प्रथम रही। अंडर-17 वर्ग में 200 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अजय मनराल, बालिका वर्ग में रश्मि रावत, 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में कपिल रावत, बालिका वर्ग में हिमानी प्रथम रही। मुख्य अतिथि सल्ट के विधायक महेश जीना रहे। वहां पर सल्ट के एसडीएम गौरव पांडे, बीईओ हरेंद्र शाह, बीडीओ मनमोहन रावत, ब्लॉक खेल समन्वयक ध्यान सिंह, नोडल अधिकारी खेल महाकुंभ दिनेश चंद्र फुलोरिया, संयोजक मोहन सिंह रावत आदि थे। मंच का संचालन सुंदर कुंवर और रश्मि प्रताप ने किया। वहां पर दिनेश शर्मा, प्रीतम सिंह, सुंदर कुंवर, अनिल पुंडीर, सुरेश पाठक, आरती रावत, शिक्षा नेगी, मीना कुमारी, सुनील मनराल आदि थे।
भूपेंद्र, गणेश, पायल, सुनीता, अजय, रश्मि रहे अव्वल
RELATED ARTICLES