Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डपच्चीस साल बाद दोबारा मिलने पर भावुक हुए एमबीए के विद्यार्थी

पच्चीस साल बाद दोबारा मिलने पर भावुक हुए एमबीए के विद्यार्थी

भीमताल (नैनीताल)। कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित प्रबंध अध्ययन विभाग के 25वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह का समापन शनिवार को वर्ष 1997 और 2020 बैच के पूर्व विद्यार्थियों के एलुमिनी कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में 25 साल बाद दोबारा मिलने पर एमबीए के विद्यार्थी भावुक हो गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरा के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एनके जोशी ने किया। कुलपति ने कहा कि प्रबंध अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों ने वर्ष 1997 से हर क्षेत्र में फतह हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस विभाग से एमबीए की शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी वर्तमान में देश और विदेश में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें पुरस्कृत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके विभाग के विद्यार्थी देश-विदेश की नामी कंपनियों में उच्च पदों में तैनात हैं। कई विद्यार्थी अपना कारोबार कर रहे हैं। परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह और वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पीसी कविदयाल ने कहा कि प्रबंध अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों के बदौलत विभाग का हमेशा मान बढ़ा है।
कार्यक्रम में विभाग के पूर्व विद्यार्थी ग्लोबल प्रोग्राम मैनेजर आईबीएम कमल लोहनी, मनीष शर्मा, वेल्थ मैनेजमेंट कंसल्टेंट महेंद्र डोंगरा, जनरल मैनेजर एचडीएफसी त्रिभुवन बसेरा, सीनियर सेल्स मैनेजर दीपक जोशी, रुद्रपुर ट्यूब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी गौतम लोहनी आदि ने अपने-अपने बैच के दौर की यादें साझा कीं। उन्होंने विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने को कहा। विभाग की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रो. आरसी मिश्रा, रघुवीर सिंह जंतवाल, रमेश आर्य को विभाग में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रो. एलके सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पीसी कविदयाल, डॉ. आशीष बिष्ट ने धन्यवाद किया। संचालन वैशाली पांडे, लाक्षा शर्मा, तरुण सांगुड़ी, दीनदयाल ने किया। इस दौरान प्रो. आरसी मिश्रा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता सिंह, डॉ. कुमुद उपाध्याय, डॉ. हितेश पंत, डॉ. आशीष बिष्ट, डॉ. प्रतिभा पंत, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. तीरथ कुमार, डॉ. मुकेश लाल साह, विपिन पांडे, अमरप्रीत सिंह, जिला खेल समन्वयक राहुल पंवार, रोहित चतुर्वेदी, कंचन जोशी, रीतिक चौहान, प्रदीप कुमार, अनीता तिवारी, कामेश तिवारी, ज्योति पांडे, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
कोट
प्रबंध अध्ययन विभाग में हमारा पहला एमबीए का बैच था। 25 साल बाद दोबारा बैच के पुराने दोस्तों से मुलाकात होना सुखद पल रहा। इस विभाग के बदौलत हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। – डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, कुविवि नैनीताल
कोट
इस कार्यक्रम ने मुझे पुरानी यादें ताजा करा दी। वर्ष 1997 से एमबीए की शुरुआत से मेरे जीवन का संघर्ष शुरू हुआ था। वर्तमान में आज जो मुकाम हासिल हुआ है उसमें हमारे शिक्षकों और विभाग का अहम योगदान हैं। – राजेंद्र रौतेला, पूर्व विद्यार्थी एवं पूर्व सीईओ आरआर फाइनेंसल कंस्लटेंट लिमिटेड
कोट

25 साल बाद पुराने दोस्त और शिक्षकों से मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई है। इस कार्यक्रम से मुझे हमारे पहले बैच के दौरान किए गए संघर्ष की यादें ताजा हो गईं। प्रबंध अध्ययन विभाग से एमबीए करने के बाद ही मुझे बहुत बड़ी सफलता मिली है। – कौशिक भट्टाचार्य, पूर्व विद्यार्थी एवं क्रिएटिव डॉयरेक्टर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments