Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधसंकरी रोड..कार पीछे न करने पर अड़े…एक प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे पर...

संकरी रोड..कार पीछे न करने पर अड़े…एक प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

संकरी रोड पर आमने-सामने फंसे कार चालकों के बीच पीछे जाने को लेकर विवाद हो गया। प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली उसके घुटने को छूती हुई निकली और दूसरी पेट में जा लगी। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने मसूरी रोड से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है। प्रॉपर्टी डीलर अंश भाटिया निवासी किशनगर चौक और रोहन सिंह समेत चार लोग मसूरी से किशनगर चौक की तरफ जा रहे थे। दूसरी कार में भी प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु गौड़ निवासी माजरा पटेलनगर सवार था। दोनों कारों का अनारवाला-जोहड़ी रोड पर संकरी जगह आमना-सामना हुआ। यहां कार पीछे करने को लेकर दोनों कार चालकों में कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु गौड़ ने लाइसेंसी पिस्टल निकाला और अंश भाटिया पर पांच राउंड गोली चलाई। एक गोली पेट में लगने से अंश गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे रविवार को मसूरी रोड स्थित पेट्रोप पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक कारतूस और चार खोखे बरामद किए। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए पुलिस डीएम को रिपोर्ट भेजेगी। साथ ही उन्होंने घटना के तुरंत खुलासे पर टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments