Monday, January 19, 2026
Homeउत्तराखण्डस्कूल से गायब हुई मासूम छात्रा, मचा हड़कंप

स्कूल से गायब हुई मासूम छात्रा, मचा हड़कंप

काशीपुर। स्कूल से एक मासूम छात्रा के अपहरण की सूचना से कुंडा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मासूम को उसकी सहेली के यहां से बरामद कर लिय जिस पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मोहम्मद फुरकान की छह वर्षीय पुत्री बानिया गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। सोमवार सुबह वह स्कूल गई थी। इस दौरान पानी पीने के लिए वह अपनी सहपाठी आलिया के साथ उसके घर चली गई। स्कूल से बच्ची के लापता होने की सूचना से स्टाफ व परिजनों में खलबली मच गई।
काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने कुंडा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीडब्ल्यूसी टीम को अवगत कराया। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा और कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें छात्रा बानिया अपनी कक्षा में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा आलिया के साथ जाती दिखाई दी। पुलिस ने आलिया के घर से उसे सकुशल बरामद कर लिया। सीओ वंदना वर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ को हिदायत की गई कि स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतें। स्कूल का गेट छुट्टी के बाद ही खोलें और बच्चों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था अवश्य करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments