Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डहैड़ाखान मार्ग पर हुआ भूस्खलन, कई घंटे बाधित रहा मार्ग

हैड़ाखान मार्ग पर हुआ भूस्खलन, कई घंटे बाधित रहा मार्ग

हल्द्वानी। हैड़ाखान मोटर मार्ग पर सोमवार शाम भारी भूूस्खलन हो गया। इससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई और हल्द्वानी से गांव का संपर्क टूट गया। लोनिवि पोकलैंड से सड़क खोलने की कोशिश में लगा है। बुधवार को एक और मशीन भेजी जाएगी। सोमवार शाम हैड़ाखान मार्ग पर काठगोदाम से करीब तीन किमी दूर पहाड़ी टूटने से मलबा सड़क पर आ गया। करीब 70 मीटर हिस्से पर मलबा आने से यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इससे ओखलकांडा ब्लॉक के लोगों को धानाचूली, भीमताल होते हुए हल्द्वानी आना पड़ रहा है। बता दें कि ये सड़क खनस्यूं, पतलोट, ओखलकांडा, डालकन्या जाती है।
उधर लोक निर्माण विभाग की टीम मंगलवार को एक पोकलैंड लगाकर सड़क को खुलवाती रही लेकिन देर शाम तक सड़क नहीं खुल सकी। बुधवार को लोक निर्माण विभाग वहां एक और मशीन भेजेगा। उम्मीद है कि बुधवार रात तक ही दोपहिया के लिए सड़क खुल सकती है। लोक निर्माण विभाग खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी का काफी हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है। मलबा हटाने पर पहाड़ी से मलबा फिर गिर रहा है। मंगलवार को पूरा दिन पोकलैंड ने वहां काम किया लेकिन अभी भी मलबा काफी है। बुधवार को वहां एक और मशीन भेजी जाएगी। देर शाम तक छोटे वाहनों के लिए सड़क खुलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments