अल्मोड़ा। एचएनबी स्टेडियम में तीन दिनी जिला विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 800 मीटर दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में अभय नेगी तो बालिका वर्ग में मीनाक्षी बिष्ट ने सबसे तेज दौड़ लगाई। सब जूनियर वर्ग में बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में मोहित सिंह, गौरव राणा, प्रिंस रौतेला, बालिका वर्ग में रजनी तिवारी, दीपिका जोशी, हिमानी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। गोला क्षेपण के बालक वर्ग में गौरव कुमार, मोहित सिंह, साहिल सिराड़ी, बालिका वर्ग में भूमिका, भावना कांडपाल, दिया बोरा क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बुधवार को स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुुभारंभ विधायक मनोज तिवारी ने किया।वहां पर एनसीईआरटी की संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी, सीईओ सत्यनारायण, नीलम नेगी, गोविंद सिंह मेहरा, गेंदन लाल, डॉ. कैलाश डोलिया, डॉ.डीडी तिवारी, विनय विल्सन, नवीन लाल वर्मा आदि थे।
अभय, मीनाक्षी, मोहित, रजनी ने लगाई सबसे तेज दौड़
RELATED ARTICLES