Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसितारगंज में घायल युवक की मौत पर फूटा आक्रोश

सितारगंज में घायल युवक की मौत पर फूटा आक्रोश

सितारगंज। छह दिन पहले मारपीट की घटना में घायल युवक की हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों भड़क गए। परिजन शव लेकर कोतवाली गेट पर आ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 16 नवंबर को हल्दुआ गांव निवासी मुन्ना लाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उनका पोता अरुण कश्यप (18) पुत्र कृष्णपाल कश्यप अपने साथी अजय के साथ 14 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे बाइक से सिसैया से हल्दुआ लौट रहा था। आरोप लगाया था कि रास्ते में सिसैया गांव निवासी जुनैद और उसके 5-6 अज्ञात साथियों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अरुण को हल्द्वानी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार को इलाज के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया। हल्द्वानी में युवक का पोस्टमार्टम कराया गया।
रविवार की शाम को अरुण का शव लेकर परिजन और ग्रामीण सितारगंज कोतवाली की ओर आने लगे। आक्रोशित भीड़ को कोतवाली की ओर आते देख नकुलिया चौराहे पर पुलिस ने घेराबंदी कर भीड़ को रोकना चाहा लेकिन आक्रोशित भीड़ पुलिस की घेराबंदी तोड़कर कोतवाली गेट पर पहुंच गई। कोतवाली का गेट बंद कर देने पर ग्रामीण शव को एंबुलेंस से नीचे उतारकर सड़क पर ही बैठ गए। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इधर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी और सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले की विवेचना किच्छा कोतवाल को सौंपने, सिसैया में पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव भेजने व तब तक के लिए पुलिस पिकेट लगाने, परिजनों को मुआवजे के लिए प्रशासन की ओर से रिपोर्ट भेजने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारी देर रात समाचार लिखे जाने तक चार घंटे से ज्यादा समय से कोतवाली पर डटे हुए थे।
प्रदर्शन से पुलिस के हाथ-पांव फूले
सितारगंज। अचानक नकुलिया चौराहे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सितारगंज कोतवाली के अलावा रुद्रपुर कोतवाली, किच्छा, पुलभट्टा, नानकमत्ता, खटीमा आदि थाने-चौकियों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। कोतवाली गेट पर आक्रोशित भीड़ में महिलाओं के भी होने पर पुलिस बल के साथ ही पीएसी की महिला व पुरुष जवानों को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान संयम बरता और जब नकुलिया चौराहे से कोतवाली की ओर भीड़ बढ़ी तो कोतवाली का गेट बंद कर दिया गया। एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, सीओ ओमप्रकाश शर्मा के अलावा रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, खटीमा कोतवाल नरेश चौहान समेत तमाम थानाध्यक्ष व दरोगा कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली गेट पर भीड़ के प्रदर्शन से सड़क पर आवागमन बंद हो गया।
न्याय नहीं मिला तो कोतवाली घेरेंगे
पुलिस अफसरों ने स्पष्ट किया पुलिस ने जुनैद व उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 324, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर ली गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, सीओ ओमप्रकाश शर्मा, स्थानीय खुफिया विभाग व पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित भीड़ वार्ता के लिए मान गई। सड़क पर ही वार्ता का दौर शुरू हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अरुण को न्याय नहीं मिला तो और अधिक भीड़ के साथ कोतवाली घेरी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई।
किच्छा कोतवाल करेंगे घटना की जांच
सितारगंज। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने परिजनों से वार्ता के दौरान कहा कि परिजनों को सितारगंज पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए विवेचना को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार मामले की जांच करेंगे। ग्रामीणों ने सिसैया में पुलिस चौकी बनाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस पर एसपी सिटी ने कहा कि सिसैया में पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, तब तक के लिए पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। मृतक के परिजनों को मुआवजे के लिए प्रशासन की ओर से रिपोर्ट भेजी जाएगी। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। 14 नवंबर की घटना में पुलिस ने सिसैया निवासी जुनैद और 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसकी जांच चल रही है। विवेचना किच्छा कोतवाल को ट्रांसफर कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। – मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी ऊधमसिंह नगर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments