पंतनगर। निष्प्रयोज्य और खाली पड़ी विवि फार्म के अधीन सरकारी भूमि पर प्लांटेशन के लिए निदेशालय और प्रशासनिक अधिकारी आमने-सामने आ गए। मामले में मध्यस्थता करने पहुंचे अपर निदेशक प्रशासन जहां प्रशासनिक अधिकारी के पक्ष में खड़े दिखे, वहीं सुरक्षा विभाग इस दौरान मूकदर्शक बना रहा। जीबी पंत कृषि विवि के फार्म निदेशालय का रुद्रपुर की ग्रीन पैनल कंपनी से यूकेलिप्टिस के पेड़ खरीदने का करार हुआ है। इसके तहत कंपनी प्लांटिंग मैटीरियल मुहैया कराएगा और फार्म निदेशालय अपने अधीन सरकारी भूमि पर प्लांटेशन करेगा। जब पेड़ तैयार हो जाएंगे तो उसे ग्रीन पैनल कंपनी पेड़ों को बाजार भाव पर खरीदेगी।
इसके तहत पंतनगर में दो वर्षों के दौरान लगभग 37,500 पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी के तहत सोमवार को सीजीएम फार्म के निर्देश पर फार्म के सहायक निदेशक डॉ. संतोष यादव श्रमिकों व सुरक्षा कर्मियों के साथ बेनी के आवासीय परिसर टी-खंड में प्लाट संख्या 271 पर प्लांटेशन कराने पहुंचे थे। इसके विरोध में वहीं पर रहने वाले विवि के प्रशासनिक व सतर्कता अधिकारी अभिमन्यु चौबे पहुंच गए। उन्होंने श्रमिकों से अभद्रता पूर्वक प्लांटेशन बंद कर पहले (सीजीएम) डीके सिंह व एडी के आवासों में प्लांटेशन करने की बात कही। जंगल से सटा होने के चलते पहले ही यहां जंगली जानवरों से जान सांसत में बनी रहती है और प्लांटेशन कराने से यह रिहाइशी इलाका जंगल में तब्दील हो जाएगा। कुछ देर बाद वहां पहुंचे अपर निदेशक प्रशासन नवनीत पारीक ने भी अभिमन्यु चौबे के पक्ष में बोलते हुए एडी को शाम चार बजे तलब कर लिया। इस दौरान सुरक्षा विभाग मुकदर्शक बना रहा लेकिन तब तक लगभग 400 पौधे रोपे जा चुके थे। अभी लगभग 14 हजार पौधो और रोपे जाने हैं। मैं तो सीजीएम फार्म के निर्देश पर टी-खंड में प्लांटेशन कराने की सरकारी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा था। सतर्कता अधिकारी अभिमन्यु चौबे ने प्लांटेशन रुकवाने की कोशिश की जिसमें मेरा व सीजीएम का नाम लेकर अभद्रता की गई है। अभिमन्यु की सीजीएम से व्यक्तिगत रार है जिसे वह श्रमिकों सहित मुझ पर निकाल रहे हैं। – डॉ. संतोष यादव, सहायक निदेशक फार्म निदेशालय।
बेनी में मुझे आवास आवंटित होने पर मैंने उतना ही किचन गार्डन का उपयोग किया जितना पूर्व के लोग करते थे। यदि विवि को मेरे खेत की आवश्यकता हो तो उसको प्रॉपर तरीके से ले सकता है। मैंने सीजीएम के कार्यकाल में विवि फार्म में हुई कई अनियमितताओं का पर्दाफाश पूर्व और वर्तमान कुलपतियों के समक्ष किया है जिसके प्रमाण मेरे पास संरक्षित हैं। इन प्रमाणों को उचित मंच पर रखा जाएगा। – अभिमन्यु चौबे, सतर्कता अधिकारी।
प्लांटेशन के लिए विवि फार्म और सतर्कता अधिकारी आमने-सामने
RELATED ARTICLES