खटीमा। पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष के पुत्र से रंगदारी मांगने और उसे खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी को पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी एवं मादक पदार्थों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अमाऊं निवासी कै. गंभीर सिंह धामी के पुत्र देवेंद्र सिंह धामी को हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति कुछ माह से रुपये के लेनदेन के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और फोन से धमकी देता था। आठ नवंबर को आरोपी ने घर आकर देवेंद्र को धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह उसके परिवार को बदनाम करेगा। आरोपी के भय से देवेंद्र ने जहर खा लिया था। 15 नवंबर को बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हल्द्वानी निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ धारा 306 व 386 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले की जांच कर रहे एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी सहित सात-आठ मुकदमे मेरठ, गंगोलीहाट और हल्द्वानी थाने में दर्ज हैं। आरोपी जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी में सर्विलांस काफी मददगार साबित हुआ। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस आरोपी तक पहुंची।
खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने ऋषिकेश से किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES