Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डभव्य और आकर्षक होगा इस बार का उत्तरायणी मेला

भव्य और आकर्षक होगा इस बार का उत्तरायणी मेला

बागेश्वर। ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला अगले वर्ष जनवरी में होगा। इसे भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। तहसील सभागार में एसडीएम हर गिरी की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली बैठक हुई। इसमें एसडीएम ने मेले की प्रस्तावित रूपरेखा बताई। व्यापारियों और नगरवासियों ने मेले संबंधी कई सुुझाव दिए। एसडीएम गिरी ने कहा कि उत्तरायणी मेला जिले की पहचान है। मेले के भव्य आयोजन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। पिछली गलतियों को दुरुस्त करते हुए सकारात्मक सोच के साथ मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में लोक कला और कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बागनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को नगर की सफाई, साज सज्जा पर विशेष ध्यान देने को कहा। ईओ को अस्थायी दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने बाहरी व्यापारियों को दुकान दिलाने के नाम पर मनमानी रोकने, बिना सत्यापन के दुकान आवंटित न करने, मेलार्थियों को पर्याप्त सुविधाएं देने, सड़कों को समय पर गड्ढामुक्त करने, नदियों के तट, घाटों की सफाई, स्नान करने वालों को हरसंभव सुविधा दिलाने की मांग की। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, व्यापार मंडल जिला महामंत्री अनिल कार्की, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, जयंत भाकुनी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन रावल, ईओ सतीश कुमार, कोतवाल केएस नेेगी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments