Tuesday, November 11, 2025
Homeउत्तराखण्डगौला नदी के निकासी गेट न खोलने पर भड़के कारोबारी, निकाला जुलूस

गौला नदी के निकासी गेट न खोलने पर भड़के कारोबारी, निकाला जुलूस

हल्द्वानशांतिपुरी। इमलीघाट गेट शांतिपुरी के वाहन स्वामियों ने लालकुआं गौला संघर्ष समिति के साथ विभिन्न मांगों को लेकर बिंदुखत्ता के शहीद चौराहे से तहसील तक जुलूस निकाला। कविंद्र कोरंगा के नेतृत्व में वाहन स्वामियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि गौला नदी के 12 से अधिक निकासी गेट हैं। इनमें अक्तूबर से चुगान शुरू हो जाता था लेकिन इस बार नवंबर तक निकासी शुरू नहीं हुई है। समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वाहन स्वामियों ने तहसील में ज्ञापन सौंपकर गौला नदी के निकासी गेट खोलने की मांग की।
खनन कारोबारियों ने एक प्रदेश-एक रॉयल्टी निर्धारित करने की मांग की। साथ ही जीपीएस सिस्टम लगाने का भी विरोध करते हुए वाहनों का फिटनेस टैक्स भी कम करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक गतिरोध के चलते अब तक गौला नदी के गेट नहीं खुल पाए हैं जिससे सात हजार से अधिक वाहन स्वामी और उससे जुड़े हुए लाखों लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। वहां विक्की, कपिल रावत, बबलू, जीवन गुसाईं, दशरथ शाही, प्रताप कोश्यारी, महेंद्र बिष्ट, देवेंद्र कोरंगा, सागर बथ्याल, गोपी बिष्ट, बसंत शाही आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments