नगर में रोडवेज बस स्टेशन को जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर गरजा। अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमणकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। साढ़े तीन घंटे तक बुल्डोजर चलने के बाद व्यापारियों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने शपथ पत्र दाखिल कराते हुए एक सप्ताह की मोहलत दे दी है। एसडीएम ने कहा कि मीना बाजार से हटाए गए खोखा, फड़ व ठेला स्वामियों को वेंडिंग जाने क्षेत्र में विस्थापित किया जाएगा। बुधवार को एसडीएम तुषार सैनी व सीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, राजस्व व पालिका प्रशासन की टीम एक प्लाटून महिला व एक प्लाटून पुरुष पीएसी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मीना बाजार पहुंची। टीम ने सुबह 11:05 बजे मीना बाजार मार्ग पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। दो जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क पर चिह्नित करीब 28 अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटा दिए और 41 पर आंशिक रूप से कार्रवाई की गई। टीम ने अतिक्रमण की जद में आ रहीं दुकानों और मकानों के छज्जे, चबूतरे, ग्रिल आदि जेसीबी की मदद से तोड़ डाले। कुछ व्यवसायियों और गृह स्वामियों ने प्रशासन को लीज से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए लेकिन प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण का हवाला देते हुए अभियान जारी रखा। दोपहर करीब ढाई बजे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल आदि ने प्रशासन से वार्ता कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए व्यवसायियों को मोहलत देने की मांग की। इस पर एसडीएम ने कुछ दिन की मोहलत दे दी।
तिक्रमित क्षेत्र का किया जाएगा निरीक्षण
एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों को दी गई मोहलत के बाद आने वाले बृहस्पतिवार को अतिक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा। वहां तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कोतवाली की कार्यवाहक कोतवाल बसंती आर्य, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल, अवर अभियंता सतपाल सिंह, पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, नानकमत्ता के थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, राजस्व उप निरीक्षक रामअवतार आदि थे।
ये है मामला
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सतपाल सिंह के अनुसार साल 2018 में हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। बीते सात जनवरी 2021 को हाईकोर्ट ने वेंडिंग जोन निर्धारित कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
600 मीटर लंबे नाले का होना है निर्माण
सितारगंज। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सतपाल सिंह ने बताया कि मीना बाजार की रोड चौड़ी होनी है। फिर करीब 600 मीटर लंबे नाले का निर्माण किया जाना है। इसमें दोनों तरफ एक मीटर चौड़ा नाला होगा। वर्तमान में यह सड़क पटरी समेत नौ मीटर चौड़ी है। इसका विस्तार कर पटरी समेत 20 मीटर सड़क बनाई जाएगी।
रोत-बिलखते रहे व्यवसायियों के परिवार
सितारगंज। अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलते ही कई व्यवसायियों के परिवार भी रोते बिलखते हुए अभियान रोकने की गुहार लगाते नजर आए। पर टीम पर गुहार का कोई असर नहीं हुआ।
अतिक्रमणकारियों की पुलिस से हुई नोकझोंक, तीन घंटे बाद फिर इस शर्त पर हुआ हंगामा शांत
RELATED ARTICLES