Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तराखण्डदो विद्यार्थियों के प्रोजेक्टों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

दो विद्यार्थियों के प्रोजेक्टों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

खटीमा। विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार और एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से राज्य स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान महोत्सव उत्तराखंड 2022 का आयोजन 23 से 26 नवंबर तक खालसा नेशनल गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की चार बालिकाओं हर्षिता देवराड़ी, कनिष्का ठाकुर, संगीता और अर्शदीप कौर ने निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया।
विज्ञान मेला व्यक्तिगत श्रेणी में हर्षिता का प्रोजेक्ट ‘तराई की पारिस्थितिकी के अनुकूल आवास निर्माण का वैज्ञानिक अध्ययन एवं विज्ञान प्रदर्शनी’ और सीनियर श्रेणी में अर्शदीप कौर का नवाचार ‘गैस चूल्हे को परिवर्तित कर अतिरिक्त ऊष्मा का पानी गरम करने में उपयोग संबंधी प्रोटोटाइप’ को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर जोगेंद्र रौतेला, एससीईआरटी अपर निदेशक आरडी शर्मा, प्रदीप रावत, नैनीताल के एससीईओ ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सीईओ रमेश आर्य, बीईओ डीएस राजपूत, प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे, कोओर्डिनटोर एके पाल, विज्ञान समन्वयक प्रेम चंद्र, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जवाहर पटेल ने छात्राओं की उपलब्धि पर बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments