Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डभारतीय सैन्य अकादमी से इस बार पास आउट होंगे देश-विदेश के करीब...

भारतीय सैन्य अकादमी से इस बार पास आउट होंगे देश-विदेश के करीब 344 कैडेट

10 दिसंबर (शनिवार) को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से देश-विदेश के करीब 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि 30 विदेशी कैडेट हैं। आईएमए में आगामी पासिंग आउट परेड को लेकर रैतिक पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। पीओपी में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट्स की अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। फाइनल सूची के अनुसार जेंटलमैन कैडेट की संख्या घट और बढ़ सकती है। इधर, आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना सुबह और शाम को रैतिक पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।
किस राज्य के कितने कैडेट्स इस बार पास आउट होंगे इसकी सूची अगले माह परेड से कुछ दिन पहले आईएमए द्वारा जारी की जाएगी। बता दें, आईएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जैंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है। अभी तक 64,145 जैंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इधर, दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी। जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानि नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments