Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसंदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला शव

संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला शव

लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेज दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर के हमले से मौत हुई है। कोतवाली पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि लच्छीवाला पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे ट्रैक को पार करने के बाद जंगल में करीब 200 मीटर अंदर एक शव पड़ा हुआ है। घास आदि लेने जा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक ठकुरी 45 पुत्र फतेह सिंह निवासी नया गांव लच्छीवाला, डोईवाला के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजन और गांव के लोग भी पहुंच गए थे। परिजनों की ओर से पुलिस को बताया गया कि मृतक अशोक मंदबुद्धि का था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि जंगल में किसी जंगली जानवर के हमले से मौके हुई है। मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और जंगल में शव होने का संज्ञान लिया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments