Friday, July 11, 2025
Homeउत्तराखण्डसफाई कर्मियों की रैली ने घंटे भर तक सर्दी में छुड़ाए राहगीरों...

सफाई कर्मियों की रैली ने घंटे भर तक सर्दी में छुड़ाए राहगीरों के पसीने

हल्द्वानी। सफाई कर्मियों की हड़ताल और रैली के चलते घंटे भर तक शहर में वाहनों के पहिए थमे रहे। पैदल राहगीरों के साथ ही चौपहिया और दोपहिया वाहन चालकों को ओके होटल से तिकोनिया तक जाम से जूझना पड़ा। आलम यह था कि स्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चों को ले जाने वाले वाहन और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में काफी देर तक फंसे रहे। मंगलवार को सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन परेशानी का सबब बन गया। रामलीला मैदान से तिकोनिया चौराहे तक करीब घंटे भर वाहनों को निकलने के आसार ही नजर नहीं आए। निजी वाहनों से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक सभी वाहन जाम में फंसे रहे। कई दोपहिया वाहन चालकों ने तो गलियों में होकर रास्ता निकाला। ओके होटल से कोतवाली के बीच लगे जाम ने राहगीरों के पसीने छुड़ा दिए। जाम की वजह से तिकोनिया चौराहे से रोडवेज की तरफ और रामपुर व बरेली रोड से नैनीताल मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों की लंबी कतार मंगल पड़ाव तक लगी रही। पुलिसकर्मियों की कोशिशों के बाद भी सफाई कर्मियों के विरोध प्रदर्शन की वजह से सैकड़ों लोगों को जाम से जूझना पड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments