अल्मोड़ा। जिला अस्पताल अल्मोड़ा में हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन न होने से मरीजों को मंगलवार को बैरंग लौटना पड़ा। कई मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कराना पड़ा। मंगलवार की सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी। विशेषज्ञ डॉक्टर और अन्य डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतार रही। अस्पताल की ओपीडी में 380 मरीज पहुंचे थे जिसमें से 30 मरीज हड्डी और 50 मरीज जुकाम, बुखार आदि के थे। विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से मरीज काफी परेशान रहे। कई मरीज बगैर उपचार के वापस गए तो कुछ मरीजों ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया। जिला अस्पताल में नगर समेत जिले के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से भी मरीज उपचार कराने पहुंचते हैं।
माल गांव निवासी पूरन सिंह ने बताया कि वह हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने आए हैं लेकिन उनके अवकाश में रहने से उन्हें दिक्कतें हुई। पूरन सिंह ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर न होने पर उन्हें मजबूरन इमरजेंसी में उपचार कराना पड़ा। दुगालखोला के राजकुमार अपने एक रिश्तेदार को लेकर फिजिशियन को दिखाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि फिजिशियन न होने पर उन्हें दिक्कतें हुई। मजबूरी इमरजेंसी में उपचार कराया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से दिक्कतें हो रही हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन अवकाश में गए हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इमरजेंसी में भी मरीजों को देखा जा रहा है। – डॉ. पीके सिन्हा, पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा
विशेषज्ञ डॉक्टरों के अवकाश में रहने से मरीज बैरंग लौटे
RELATED ARTICLES