हल्द्वानी। पच्चीस हजार से अधिक खाताधारकों वाला कुसुमखेड़ा उपडाकघर एक पोस्टमास्टर के सहारे चल रहा है। सुबह से ही उपडाकघर में ग्राहकों की लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती है। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद ग्राहकों का नंबर आता है। डाकघर में क्लर्क की तैनाती के लिए उपडाकघर स्तर से उच्चाधिकारियों को कई बार पत्राचार किया जा चुका है मगर सुध लेने वाला कोई नहीं है। कुसुमखेड़ा उपडाकघर में प्रतिदिन 250 से अधिक ग्राहक पहुंचते हैं। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर दिन पोस्टआफिस के बाहर ग्राहक कतार में खड़े नजर आते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और महिला ग्राहकों को होती है। कुसुमखेड़ा उपडाकघर में हनुमान मंदिर, हरिपुर नायक, आरटीओ रोड, छड़ायल, कमलुवागांजा, वासुदेवपुरम, गोविंदपुर, लामाचौड़, फतेहपुर, भगवानपुर, बिठौरिया, लालडांठ आदि इलाकों के ग्राहक पहुंचते हैं। ये ग्राहक रजिस्ट्री, लेने देन, स्पीड पोस्ट, डिपोजिट, निकासी, खाता ट्रांसफर, डेथ क्लेम, नए खाते बनाने आदि कामों के लिए पोस्टआफिस आते हैं। यहां उन्हें घंटो कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। 2014 में कुसुमखेड़ा उपडाकघर अस्तित्व में आया। तभी से यहां सिर्फ एक पोस्टमास्टर ही तैनात हैं। सालों से यहां क्लर्क की तैनाती की मांग स्थानीय लोग करते आ रहे हैं। कुसुमखेड़ा उपडाकघर के पोस्टमास्टर गिरीश चंद्र बिनवाल ने बताया कि ग्राहकों को समस्या न हो इसके लिए एक क्लर्क की आवश्यकता है। क्लर्क की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है।
एक पोस्टमास्टर के सहारे चल रहा कुसुमखेड़ा उपडाकघर
RELATED ARTICLES