हल्दूचौड़। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की दो दिनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरीपड़ाव में शुरू हो गई। विद्यालय प्रबंधक एलडी पाठक, प्रधानाचार्य मोहन सिंह परवाल, उप प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार पाठक, इंद्रा एकेडमी के प्रबंधक उमाशंकर जोशी ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जूनियर बालक वर्ग में इंस्पिरेशन के एकलव्य डींगरा, एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी बेरीपड़ाव के शिव प्रकाश जोशी, ऑरम द ग्लोबल के हिमांक कार्की, इस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के युवराज अरोड़ा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालिका वर्ग में दीक्षांत इंटरनेशनल की अवनिका साह, ऑरम द ग्लोबल की प्रगति ऐरारा, इंस्पिरेशन की गरिमा बिष्ट, एवरग्रीन की तूलिका गुरुरानी ने सेमीफाइनल में पहुंचीं। सीनियर बालक वर्ग में इंस्पिरेशन के शिवांग डसीला, दीक्षांत इंटरनेशनल के अनुभव पांडे, ऑरम द ग्लोबल के प्रथम ऐरारा, इंस्पिरेशन के सक्षम ढींगरा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सीनियर बालिका वर्ग में बीएलएम एकेडमी की दिव्या जोशी, डान बास्को की चांदनी जोशी, एवरग्रीन प्रेरणा, दीक्षांत की पूजा मिश्रा सेमीफाइनल में पहुंचीं। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणि पुष्पक जोशी, सचिव सौरव पाठक मौजूद रहे। संचालन भूपेश भट्ट, नीलम बहुगुणा ने किया। कोच पंकज बिष्ट, अक्ष भट्ट, मोहित सुयाल, हिमांशु वैश्य रहे।
पीएसए की टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू
RELATED ARTICLES