हल्द्वानी। अमृतपुर से रौशिल को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग अवैध खनन की भेंट चढ़ रहा है। दिन में लोक निर्माण विभाग मरम्मत कर मार्ग को दुरुस्त करता है, रात में उपखनिज लदे ओवरलोड वाहन सड़क को खराब कर देते हैं। बृहस्पतिवार को जेसीबी से मार्ग फिर सुधारा गया। ग्रामीणों की सुविधा के लिए अमृतपुर के पास रौशिल जाने के लिए मार्ग को वैकल्पिक तौर पर तैयार किया गया है। इस मार्ग पर जहां गौला नदी का बहाव तेज है वहां लोनिवि ने ह्यूम पाइप बिछाए हैं। बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली कि ओवरलोड के कारण वाहनों से ह्यूम पाइप दब गए और सड़क भी खराब हो गई। लोनिवि के अधिकारियों ने वहां जेसीबी भेजी और मार्ग दुरुस्त कराया। इस दौरान लोनिवि के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि रात में यहां जमकर अवैध खनन हो रहा है। इस कारण मार्ग खराब हो रहा है। उधर, लोनिवि के अधिकारी शुक्रवार को इस संबंध में एसडीएम को पत्र सौंपेंगे।
लोनिवि के सहायक इंजीनियर मनोज पांडे ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के कारण ह्यूम पाइप दब गए थे। साथ ही सड़क भी खराब हो गई थी। जेसीबी भेजकर इसे सही कराया गया। उन्होंने कहा कि रौशिल वाले मार्ग पर सिंचाई के लिए गूल बनी है। ग्रामीण सिंचाई के दौरान गूल का ध्यान नहीं रखते हैं, इस कारण सड़क पर पानी आने के कारण सड़क पर कीचड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हैड़ाखान रोड पर बृहस्पतिवार को 10 मीटर सड़क से मलबा हटाया गया है। विजयपुर रोड पर 50 मीटर सड़क पर रॉक के पहाड़ हैं। इसे तोड़ने के विकल्प देखे जा रहे हैं। डीएम डीएस गर्ब्याल का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है, इस पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह वैकल्पिक मार्ग लोगों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।
खनन माफिया ने खराब किया रास्ता
RELATED ARTICLES