जसपुर। राजस्व विभाग और नगर पालिका कर्मचारियों की टीम ने छापा मारकर एक दुकानदार के स्टोर से पांच क्विंटल 70 किलो पॉलीथिन की थैलियां जब्त कर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला। बुधवार को तहसीलदार पूनम पंत, अधिशासी अधिकारी शाहिद अली के नेतृत्व में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम के सदस्यों ने मेन बाजार में दुकानदार अजय कुमार की दुकान से पांच क्विंटल 70 किलो पॉलीथिन की थैलियां बरामद कीं। दुकानदार पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण गहलोत ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करें। टीम में तहसीलदार पूनम पंत, अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, मोहम्मद आसिफ, सुमित कुमार, अब्दुल हसीन, मोहम्मद मोहसिन, कपिल कुमार आदि शामिल रहे। संवाद
पांच क्विंटल पालीथिन जब्त कर एक लाख जुर्माना किया
RELATED ARTICLES