Sunday, November 3, 2024
Homeउत्तराखण्ड22.78 ग्राम स्मैक समेत 9 गिरफ्तार, 3 बेचने वाले तो 6 खरीदने...

22.78 ग्राम स्मैक समेत 9 गिरफ्तार, 3 बेचने वाले तो 6 खरीदने वाले

किच्छा। एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलभट्टा पुलिस ने बंगाली कॉलोनी के पास तीन स्मैक विक्रेताओं और छह नशेड़ियों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 22.78 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक स्मैक विक्रेता अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को पुलभट्टा थाने में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि पुलभट्टा के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट और उनकी टीम ने बृहस्पतिवार शाम बंगाली कॉलोनी गांव में चेकिंग की। इसी दौरान पीपल के पेड़ के पास एक मैदान में खड़े लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान नशे की सामग्री बेचने वाले तीन लोग और नशा करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सीओ ने बताया कि पुलभट्टा निवासी स्मैक तस्कर योगेंद्र सिंह, पूरन सिंह उर्फ हैप्पी, सुरेंद्र सिंह उर्फ खंबी पकड़े गए जबकि मौके से मलकीत सिंह फरार हो गया। स्मैक खरीदने आए बेनी बाजार बंडिया निवासी शंकर कुमार, सेंट्रल जेल रोड सितारगंज निवासी बीरपाल, शांतिपुरी थाना पंतनगर निवासी नवीन चौहान, चार बीघा ऊंचाखेत निवासी फईम, सिसई बंडिया चीनी मिल निवासी सोनू पाल, सुनहरी वार्ड नंबर 11 निवासी करन ठाकुर भी पकड़े गए। इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इनसे चार बाइक, चार मोबाइल फोन 1,200 रुपये, एक मोबाइल टैबलेट, 22.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। सीओ ने बताया कि ये लोग बरेली से स्मैक लाकर पुलभट्टा, किच्छा, सितारगंज आदि जगहों पर युवाओं को 350 रुपये प्रति बीट के हिसाब से स्मैक बेचते हैं। कई नशेड़ी रोज पुलभट्टा आते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments