Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तराखण्डखनन के लिए गेट खोले तो देंगे धरना

खनन के लिए गेट खोले तो देंगे धरना

हल्द्वानी। डंपर स्वामियों ने एक प्रदेश-एक रायल्टी की मांग पूरी होने तक गौला नदी के खनन गेट खोलने का विरोध करने का फैसला किया है। चोरगलिया रोड स्थित गौला खनन संघर्ष समिति कार्यालय में डंपर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें वाहन स्वामियों ने कहा कि अगर कोई खनन का गेट खुला तो डंपर स्वामी गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसके बाद डंपर स्वामी डीएलएम कार्यालय पहुंचे और मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग पूरी होने तक गेट न खोलने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन भी किया।
वक्ताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से एक प्रदेश-एक रायल्टी समेत अन्य मांग को पूरी होने की मांग की जा रही है। मगर शासन को मांगों को लेकर उपेक्षात्मक रवैया है। गौला खनन से पचास हजार लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है, पर इसे खोलने की चिंता शासन को नहीं है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर व्यापार मंडल समेत अन्य संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। चेतावनी दी है यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह हल्द्वानी बंद करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान मनोज मठपाल, पम्मी सैफी, अरशद अयूब, कंचन जोशी, मनोज पुंडीर, कौस्तुभ भट्ट, मो. यूसुफ, साजिद हुसैन, संतोष कुमार, बृजेश कुमार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र, रोहित साह, पृथ्वी पाठक आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments